UPSC IAS Notification 2022: यूपीएससी का नोटिफिकेशन जारी, जाने महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन का तरीका

UPSC IAS Notification 2022

UPSC IAS Notification 2022:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित (UPSC IAS Notification 2022) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन  जारी कर दिया गया है। UPSC (यूपीएससी) के ऑफिशियल कैलेंडर के अनुसार 2 फरवरी, 2022 से आवेदन शुरू हो गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस साल सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और IAS, IPS, IRS, IFS  बनने का सपना देख रहे हैं , वो UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन करें।

UPSC IAS Notification 2022

मुख्य तिथियां

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा (UPSC Calendar 2022)आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE 2022) में शामिल होने के लिए ऑनलाइन (UPSC Prelims EXAM DATE 2022) आवेदन 2 फरवरी, 2022 से 22 फरवरी, 2022 को शाम 6:00 बजे तक किया जा सकता हैं। प्रारंभिक परीक्षा  5 जून, 2022 को आयोजित कराई जाएगी। योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा के तीन हप्ते से पहले ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। उम्मीदवार प्रवेश पत्र यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर डाउनलोड कर सकेंगे।

UPSC IAS Notification 2022 apply here

ये भी पढ़ें-Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में तेजी से घट रहे हैं कोरोना के नए मामले

पदों का विवरण-

आवेदन करने की योग्यता-सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए  (upsc apply 2022) आवेदन (UPSC Recruitment 2022) करने के लिए उम्मीदवारों किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

Note- स्नातक डिग्री (Bachelor degree) के अंतिम पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए भार्म भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का फार्म भरते समय स्नातक डिग्री का प्रमाण पत्र देना होगा।

आयु सीमा-संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम 32 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु में ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की एससी/ एसटी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क-इन पदों पर आवेदन (upsc registration 2022) करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 100 रूपए परीक्षा शुल्क अदा करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। साथ ही सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को भी कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान-संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट, कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान शुल्क के माध्यम से किया जा सकता है।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

Post Name Total Post UPSC Civil Services Exam Eligibility
Indian Administrative Service IAS (Civil Services) 861 Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India Indian Forest Service (IFS) 151 Bachelor Degree as one of Subject Animal Husbandry & Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics and Zoology, Agriculture or Equivalent.
Indian Administrative Service. Indian Foreign Service Indian Police Service.
Indian P & T Accounts & Finance Service, Gr A Indian Audit and Accounts Service, Group A Indian Defence Accounts Service, Group A
Indian Revenue Service (I.T.), Group A Indian Postal Service, Group A Indian Civil Accounts Service, Group A
Indian Railway Traffic Service, Group A Pondicherry Civil Service, Group B Pondicherry Police Service, Group B
Indian Trade Service, Group A (Gr. III). Indian Corporate Law Service, Group A Indian Information Service (Junior Grade), Gr A
Indian Defence Accounts Service, Group A Indian Revenue Service (I.T.), Group A Indian Railway Accounts Service, Group A
Indian Railway Personnel Service, Group A Indian Defence Estates Service, Group A Assistant Security Commissioner in Railway Protection Force, Gr A
Indian Ordnance Factories Service, Group A Indian Revenue Service (Customs and Central Excise) Armed Forces Headquarters Civil Service, Group B

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *