Lok Sabha Election 2024 Date : लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Lok Sabha Election 2024 Date

Lok Sabha Election 2024 Date : चुनाव आयोग कल यानी 16 मार्च शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 और राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम के लिए तारीखों का ऐलान करेगा। इसके साथ ही देश में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। योग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 Date) के लिए 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित कि गए थे।

ये भी पढ़ें-Supreme Court decision on electoral bonds : एलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मंगलवार शाम तक एसबीआई को देना होगा ब्योरा

इससे पहले शुक्रवार को नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के मुख्यालय में कार्यभार संभाल लिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम आगामी आम चुनाव (Lok Sabha Election 2024 Date) सकुशल कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले केंद्र सरकार ने गुरुवार शाम दोनों चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *