Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में तेजी से घट रहे हैं कोरोना के नए मामले

Delhi Coronavirus Update

Delhi Coronavirus Update: देश में कोरोना की तीसरी लहर काबू में है। बीते कुछ दिनों से लगातार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। नए मामले में भी कमी आई है, हालांकि अभी भी 16 हजार 548 केस एक्टिव हैं। लेकिन फिर भी नए कोरोना मरीजों की संख्या घटी है। कोरोना से रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है। स्वस्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना  2683 नए मामले सामने आए। साथ ही 4837 मरीज पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए। बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वाली संख्या 27 रही।

Delhi Coronavirus Update
Delhi Coronavirus Update

Delhi Coronavirus Update: बीते 24 घंटों में 2683 मामले

ये भी पढ़ें- Union Budget 2022: टैक्स पेयर्स के हाथ लगी मायूसी, डिजिटल करेंसी शुरू करने का ऐलान

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के 1086 मरीज भर्ती हैं। जिनमें 304 मरीज अन्य राज्यों के हैं, जो दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वस्थ्य विभाग मंगलवार की शाम को जो आंकड़े जारी किए, उसके मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मरीजों के 2683 मामले सामने आए। साथ ही 4837 मरीज पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए। बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वाली संख्या 27 रही।

Delhi Coronavirus Update: टीकाकरण अभियान तेज हुआ

Delhi Coronavirus Update
Delhi Coronavirus Update

कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इसके साथ ही पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर भी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में कोरोना के टीके की दोनो खुराक पिलाने पर राज्य सरकारें जोर दे रही है। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में 2 करोड़ 96 लाख 30 हजार 293 डोज लग चुकी है।

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 9066 किशोरों को कोरोना की पहली डोज दी गई

Delhi Coronavirus Update
Delhi Coronavirus Update

ये भी पढ़ें- Union Budget 2022 Live: युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां पैदा होंगी, किसानों के लिए बड़े ऐलान

दिल्ली में 15 से 17 आयुवर्ग के 9066 किशोरों को कोरोना की पहली डोज दी गई। इसके साथ ही एक दिन में दिल्ली में 77 हजार 132 खुराक दी गई जिसमें से 23 हजार 327 पहली और 42 हजार 501 को दूसरी डोज दी गई। 11 हजार 304 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी भी दी गई।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *