World Covid-19 Update: 24 घंटों में 2,55,763 नए मामलों की पुष्टी

साल 2020 की शुरूआत से ही पूरी दुनिया (World) कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर से कराह रही है। वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। अबतक कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में 2.48 करोड़ लोग आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 55 हजार 763 नए मामलों की पुष्टी के साथ 5 हजार 278 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 8 लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से जा चुकी है। इसके साथ 1 करोड़ 75 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। अभी भी दुनियाभर में 68 लाख 9 हजार एक्टिव केस हैं

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में हैं। जहां लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना प्रभावित देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है। यहां अबतक 61 लाख से ज्यादा लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं। अमेरिका में बीते 24 घंटों में 42 हजार से ज्यादा नए कोरोना के केस सामने आए हैं। तो वहीं अमेरिका में 1.84 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। स्वस्थ्य मरीजों की संख्या 31.6 लाख है।
वहीं ब्राजील में कोरोना का कहर जारी है ब्राजील कोरोना पॉजिटिव देशों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है यहां 24 घंटे में 34 हजार नए मामले आए हैं। जिसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या 38.5 लाख के पार पहुंच गई है। ब्राजील में 1.2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में ही देखने को मिल रहे है। भारत में भी आंकड़ा 34.6 लाख के पार जा पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *