BHU फाइनल ईयर के छात्रों की मॉक परीक्षा आज से

Final Year Exam – तमाम बहसों के बाद अब फाइनल ईयर वालों के एग्जाम के लिए बीएचयू एक निर्णय लेने जा रहा है। बीएचयू फाइनल ईयर के एग्जाम दिल्ली यूनिवर्सिटी की तर्ज पर ही ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम OBE कराने जा रहा है। जिसके लिए 30 अगस्त से 3 सितंबर तक मॉक परीक्षाएं होंगी। बीएचयू ने अपने नोटिस में बताया कि यह मॉक परीक्षाएं छात्र छात्राओं को ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम के प्रति अनुकूल बनाने के लिए होंगी ताकि छात्र इसके बारे में जान सकें।

बीएचयू परीक्षा नियंता के कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज में छात्र छात्राओं के लिए ओपन बुक एग्जाम संबंधी कुछ निर्देश जारी किए गए –

1- छात्र छात्राओं को निर्देश दिया जाता है कि ओपन बुक एग्जाम (Open Book Exam) में शामिल होने से पहले मैनुअल को अच्छी तरह पढ़ लें और अपने जरूरी सामान मोबाइल, स्कैनर, इंटरनेट (Mobile, scanner, internet) आदि को अच्छे से देख ले, परख लें जिससे एग्जाम के दौरान कोई समस्या ना हो।

2- छात्र छात्राओं को निर्देश दिया जाता है कि ओपन बुक एग्जाम का पूरा समय का उपयोग करें। यदि आप एक बार लीव एंड फिनिश बटन दबा देंगे तो वह एग्जाम वही खत्म हो जाएगा, इसलिए सब देखभाल कर करें और बार-बार प्रैक्टिस करें। उत्तर अपलोड करने से पहले जांच लें कि वह सुपाठ्य हो।

3- यह केवल मॉक परीक्षा है जहां प्रश्न पत्र वास्तविक नहीं होगा वह सिर्फ यह जांचने के लिए दिया जाएगा की मॉक परीक्षा देने के लिए आप सक्षम है या नहीं। वास्तविक परीक्षा प्रश्न पत्र के लिए परीक्षा नियंता कार्यालय से अधिसूचना CE/2019-20 22-08-2020 के खंड 06 में दिए गए प्रश्न पत्र पैटर्न के आधार पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *