News Cases of Corona: भारत में कोरोना के 3,545 नए मामले सामने आए, 27 मौतें

News Cases of Corona

News Cases of Corona: (नई दिल्ली) एक बार फिर से कोरोना अपना पैर पसारना शुरु कर दिया है। भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटे के भीतर 3,545 नए कोविड मामले दर्ज  किए गए। वहीं गुरुवार को कुल 3,275 मामले दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- First floating restaurant: यमुना की लहरों पर होगा प्रदेश के पहले ‘फ्लोटिंग रेस्तरां’ का निर्माण
News Cases of Corona
भारत में कोरोना के 3,545 नए मामले सामने आए, 27 मौतें

News Cases of Corona: 27 लोगों की कोरोना महामारी से मौत

इसी अवधि में, देश में 27 लोगों की इस महामारी से मौत हुई, जिससे देश भर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,002 हो गई है। देश का सक्रिय कोरोना मामले 19,688 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है।

News Cases of Corona: भारत की रिकवर दर 98.74 प्रतिशत

पिछले 24 घंटों में 3,549 मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,51,248 हो गई। भारत की रिकवर दर 98.74 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,65,918 टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.98 करोड़ हो गई।

शुक्रवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 189.81 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,35,44,994 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *