मीडिया लोकतंत्र का हत्यारा है : रवीश कुमार

एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार( Ravish Kumar) ने एक युट्यूब चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में मीडिया पर नाराजगी जाहिर की । मीडिया को उन्होंने कतिल ,हत्यारा इत्यादि कहा ।इंटरव्यू में उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि मैं अपने प्रोग्राम में फालतू रिटायर्ड लोगों को नहीं लाता। मैं यह खुल के बोल सकता हूं के मीडिया लोकतंत्र का हत्यारा है।

जिस वीडियो में रवीश ने यह बातें कहीं वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे पहले भी कई दफा रवीश ने मीडिया को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी । इसको लेकर बहुत से लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं, लेकिन रवीश का कहना है कि वो बोलते रहेंगे । रवीश ने कहा “नियति ने मेरी यह सजा तय की है कि जो तुझपर थूकेगा या तुझे मरेगा या मार देने की चाहत रखेगा या गाली देगा, उसी की तुम्हें सेवा करनी है। ” इस वीडियो को लेकर भी कुछ दर्शकों ने उन्हें बहुत बुरा भला कहा तो कई लोगों ने उनके साहस की प्रशंसा भी की।

रवीश कुमार को एशिया का नोबेल कहे जाने वाले प्रतिष्ठित रमन मैग्सेसे अवार्ड( Raman Magsaysay Award) 2019 से भी सम्मानित किया गया है। अवार्ड देने वाली संस्था रमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन ( Raman Magsaysay award Foundation) ने रवीश की पत्रकारिता को उच्चस्तरीय, सत्य के प्रति निष्ठावान ,ईमानदार तथा निष्पक्ष बताया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *