SP अनुराग आर्य ने जनपद में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्राईम को रोकना प्राथमिकता

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के नये पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य  (SP Anurag Arya) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस (Press Conference)  बुलाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपराध के रोकथाम (Crime prevention) और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई (Harsh action against criminals) करने के संबध में चर्चा की गई। साथ ही ये भी बताया गया कि प्रतापगढ़ पुलिस जनता की समस्याओं (Public problems) के निवारण के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य किया जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गए हैं कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण थाना स्तर पर कराया जाए।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि जनपद के तीन बिंदुओं पर काम करना है जो हमारी प्राथमिकता है।

जनता की समस्याओं का निस्तारण, अच्छा व्यवहार

जनता की समस्याओं का तुरंत निस्तारण हो। थाने पर लोगों की बेहतर तरीके से सुनवाई हो, उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। गरीब तब्के के लोगों के प्रति हर पुलिसकर्मी नर्मी से पेश आए। उनकी समस्याओं को सुनकर कम से कम एक पुलिसकर्मी मौके पर जरुर पहुंचे। fFIR सही विवेचना के आधार पर दर्ज की जाए ।

अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई

जो अपराधी संगठित रूप से अपराधों को अंजाम देते हैं उनकी प्रॉपर्टी जब्त हो। अभी तक जिन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है…उनका जल्द से जल्द खुलासा हो। जिनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है उनकी गिरफ्तारी हो। घटना में जितने लोग नामजद है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

खराब छवि वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

कोरोना काल में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान देना। उन्हें प्रोत्साहित करना। और जिन पुलिसकर्मियों की छवि लोगों के बीच अच्छी नहीं है या उनके खिलाफ कोई शिकायत है तो उन पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *