Pratapgarh News: आंख हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है। अगर आपकी आंखों में कोई परेशानी है या आप आंखों की किसी भी तरह की बिमारी से ग्रस्त हैं तो आप अब निशुल्क नेत्र परीक्षण करा सकते हैं। आपको बता दें, प्रतापगढ़ में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं नेत्रदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सामाजिक सेवा के लिए समर्पित संस्था युवा सामाजिक सेवा संस्थान प्रतापगढ़ संस्था के सचिव प्रबंधक आलोक शुक्ला ने बताया कि सामाजिक सेवा के लिए समर्पित संस्था युवा सामाजिक सेवा संस्थान प्रतापगढ़ एवं श्री सद्गुरु सेवा संघ नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को संस्था मुख्यालय ग्राम व पोस्ट प्रवासी जिला प्रतापगढ़ में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं नेत्रदान जागरूकता अभियान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Victory of BJP: भाजपा की जीत के पीछे महिलाओं की बड़ी भूमिका
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।
