केरल: कोझिकोड एयरपोर्ट पर विमान हादसा, पायलट की मौत

केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर विमान हादसे में पायलट की मौत हो गई है। एयर इंडिया का आईएस 344 विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था। विमान में कुल 191 यात्री सवार थे। वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का विमान दुबई से भारत आ रहा था।

हालांकि केरल में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी है। विमान की लैंडिंग के समय भी बारिश तेज थी। इस दौरान रनवे पर विमान फिसलने से यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि विमान फिसलने से अगला हिस्सा दो टुकड़ों में टूट गया है। वही पायलट की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल है।

आपको बता दें कि दुबई से यह विमान 4:45 पर उड़ा था। वही इस विमान के लैंडिंग का समय 7:41 था। तभी लैंडिंग के समय यह बड़ी घटना हो गई। विमान के फिसलने पर पंख दीवार से टकरा गए। विमान का अगला हिस्सा टूटकर घाटी में जा गिरा।

हालांकि किसी यात्री के मरने की अभी पुष्टि नहीं की गई है। एंबुलेंस और राहत समूह रनवे पर पहुंच चुके हैं और सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है। वहीं घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। राहत की बात सिर्फ इतनी है कि विमान में आग नहीं लगी है।

वहीं दूसरी तरफ हादसे की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन से फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री ने राहत कार्यों का जायजा भी लिया। साथ ही उचित सहयोग का आश्वासन दिया है।

इसके अलावा सरकार ने यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। हेल्पलाइन संपर्क है 0565463903,0543090572

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *