Health Camp in ghaziabad: गाजियाबाद में प्रकाश शंकर फाउंडेशन ने हेल्थ कैंप का किया आयोजन, बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग

Health Camp in ghaziabad

Health Camp in ghaziabad: देश की अग्रणी सामाजिक संस्था प्रकाश शंकर फाउंडेशन (Prakash shankar foundation) द्वारा गाजियाबाद के डीएलएफ सी -105 में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में ब्लड प्रेशर, शूगर आई टेस्ट ब्लड टेस्ट किया गया साथ ही जरूरतमंद लोगों को दवाइयों का भी वितरण किया गया|

Prakash shankar foundation: प्रकाश शंकर फाउंडेशन डीएलएफ में कर रहा मेगा हेल्थ कैंप –

Health Camp in ghaziabad

गाजियाबाद में मेडिकल हेल्थ कैंप (Health Camp in ghaziabad) का किया गया आयोजन

संस्था की फाउंडर डॉ. मुक्ता शर्मा ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी महिला दिवस की पूर्व संस्था पर मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पंहुच कर भागीदारी की। हेल्थ कैंप में महिला पुरूष बच्चों के साथ ही वृद्ध  भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|  स्थानीय निवासी अमर पाण्डेय ने बताया कि डीएलएफ में इस तरह के हेल्थ कैंप की आवश्यकता थी। हेल्थ कैंप को आयोजित करने के लिए प्रकाश शंकर फाउंडेशन की पूरी टीम बधाई की पात्र है|

Health Camp in ghaziabad

इस हेल्थ कैंप में डाक्टरों की टीम के साथ-साथ एनजीओ के वॉलेंटियर, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कर्मियों की जिला अध्यक्ष मिथलेश और लाजपत आरडब्लूए के पदाधिकारी अनिल मिश्रा के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे|

Health Camp in ghaziabad

इस आयोजन के लिए सभी स्थानीय निवासियों ने प्रकाश शंकर फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. मुक्ता शर्मा के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया| संस्था के मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने उपस्थित डॉंक्टरों व सभी मीडिया कर्मियों, एनजीओ के साथियों व इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *