Prakash shankar foundation: प्रकाश शंकर फाउंडेशन डीएलएफ में कर रहा मेगा हेल्थ कैंप –
डीएलएफ में मेगा हेल्थ कैंप -
Prakash shankar foundation: गाजियाबाद की सामाजिक संस्था प्रकाश शंकर फाउंडेशन द्वारा डीएलएफ साहिबाबाद मे मेगा हेल्थ कैंप का किजा जा रहा आयोजन यह कैंप 6 मार्च को प्रकाश मेडिकल सेंटर रविवार प्रात: 9-2 बजे के बीच होने जा रहा है |
प्रकाश शंकर फाउंडेशन (Prakash shankar foundation)डीएलएफ में कर रहा मेगा हेल्थ कैंप
संस्था की फाउंडर डाॅ मुक्ता शर्मा ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि प्रति वर्ष महिला दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाता है इसी के तहत यह कार्यक्रम तय किया गया है |
संस्था के मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे लोग जिन्हें इलाज नहीं मिल रहा उन जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए इस मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस पूरे कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद एसपी ट्रैफिक व एसएचओ साहिबाबाद के साथ ही स्थानीय निवासियों व डाॅक्टर का पूरा सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है जिसके कारण ही यह सब संभव हो सका है |