Pratapgarh: मंगरौरा में मिट्टी का अवैध खनन जारी, पुलिस बनी मूकदर्शक

Pratapgarh: प्रतापगढ़ के कन्धई थाना क्षेत्र के मंगरौरा में मिट्टी का अवैध खनन रोकने में (Pratapgarh Police) स्थानीय पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। खनन माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि पुलिस चौकी के पास से ही सुबह से शाम तक मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली गुजरते रहते हैं। लेकिन अपने कार्यलय में कुर्सी पर बैठी पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी देखती रहती है।

Pratapgarh

 

Pratapgarh में पुलिस चौकी के पास जेसीबी से सरेआम हो रहा है अवैध खनन

मिट्टी खनन करने के लिए विभागीय पोर्टल पर अधिकतम 100 घन मीटर साधारण मिट्टी के खनन व परिवहन के लिए अनुमति लेने के लिए आनलाइन आवेदन किया जाना अनिवार्य है। बिना इसके मिट्टी खनन अवैध माना जाएगा। लेकिन यहां पर सारे नियमों को ताक पर रख कर खनन माफिया मिट्टी खनन का अवैध धंधा जोर शोर से चला रहे हैं।

Pratapgarh खनन नियमों के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की लेकिन उसके बावजूद अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। दिन रात जेसीबी मशीन से खुदाई चलती रहती है। लाख प्रयास के बाद भी पट्टी तहसील के कधंई थाना के मंगरौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के  उतरास इटवा गांव में अवैध मिट्टी खनन माफिया सक्रिय है। सरसी नहर के मोड़ के पास तालाब में खनन माफिया खुलेआम जेसीबी मशीन लगवाकर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी खनन करवा रहें है।

मिट्टी खनन से जहां पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है वहीं राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है। देखना ये होगा कि स्थानीय प्रशासन कब हरकत में आता है और इसके खिलाफ कार्रवाई करता है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *