Noida Electric Bus: नोएडा की सड़कों पर जल्द चलेंगी 50 AC Electric Bus, किराया भी होगा बजट में

Noida Electric Bus

Noida Electric Buses: नोएडा में रहने वालों के लिए खुशखबरी। चंद महीनों में नोएडा की सड़कों पर संचालित की जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें (electric bus) देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का प्रचार करने के लिए अलग-अलग राज्यों की सरकार अपने स्तर पर बड़े काम कर रही हैं। एक तरफ दिल्ली सरकार ने फुली इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने का काम किया है और लोगों के लिए बढ़िया बसों की सर्विस शुरू की है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार भी अब इस प्रयास में आगे आ चुकी है।

Noida Electric Bus

यूपी सरकार ने दिल्ली से सटे नोएडा में 50 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) को डिप्लॉय करने की घोषणा की है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की तरफ से सिटी बस सेवा के लिए 50 फीडर बस का संचालन किया जाएगा। ये काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और NMRC की ओर से दो बार में 25-25 बसें खरीदी जाएंगी।

Noida Electric Bus: 25 बसे PPP मॉडल, 25 बसों के टेंडर

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) की तरफ से शुरू होने वाली ये सारी बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होंगी। 25 बस पीपीपी मॉडल यानी कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP Model) और 25 के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। इतना ही नहीं, इनका संचालन एक ही कंपनी करेगी।

Noida Electric Bus: August में शुरू होगी ये सर्विस

अगस्त से इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. नोएडा ग्रेटर नोएडा में सिटी बस संचालन के लिए 103 बस शेल्टर तैयार करने की योजना है। इसमें 56 बस शेल्टर नोएडा और 47 ग्रेटर नोएडा में बनाया जाएगा। सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि बस के संचालन के लिए इंटरनल रूट फाइनल किए जा चुके है। जैसे- जैसे मुसाफिरों की संख्या बढ़ेगी वैसे बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: UP Traffic Challan : योगी सरकार का बड़ा फैसला, गाड़ी मालिकों को सरकार की तरफ से मिली बड़ी राहत, 5 साल पुराने ट्रैफिक चालान किए निरस्त

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इससे पहले एक कंपनी का चयन लगभग पूरा किया जा चुका था। लेकिन तकनीकी रूप से एलिज्बल नहीं होने पर टेंडर निरस्त कर दिए गए। इसके लिए नए सिरे से पीपीपी मॉडल के आधार पर टेंडर जारी किए जाएंगे।

Noida Electric Bus: 24 लोगों के बैठने की होगी क्षमता

यहां चलाई जाने वाले सभी बस छोटी यानी 24 सीट की होंगी। ये बस मेट्रो फीडर का काम भी करेंगी। 3 किमी से अधिक सफर तय करने के लिए मुसाफिर को 15 रुपए, 10 किमी के लिए 35 रुपए, 15 किमी के लिए 45 देने होंगे। यानी 15 किमी के बाद प्रति किमी 5 रुपए की दर से लिया जाएगा।

फिलहाल बस टिकट की ये दरें अभी सिर्फ प्रस्तावित की गई हैं। टिकट की इन दरों का फाइनल होना अभी बाकी है। बता दें कि इससे पहले भी सिटी बस सेवा नोएडा और ग्रेटरनोएडा में चलाई गई थी। इन बसों का संचालन एनएमआरसी एक कंपनी से करवा रही थी, लेकिन नुकसान होने की वजह से कंपनी के साथ कांट्रैक्ट खत्म कर दिया। अब देखते हैं कि एनएमआरसी की इलेक्ट्रिक बसों की ये प्लानिक कितनी सफल होती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *