जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 1,954 सड़कों और 86 पुलों का काम पूरा

नई दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख (Jammu-Kashmir and Ladakh)  केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत इस वर्ष जुलाई के अंत तक 12,216 किलोमीटर और 86 पुलों को कवर करने वाली 1,954 सड़कों का काम पूरा हो चुका है। ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में 19,277 किलोमीटर और 243 पुलों को कवर करने वाली 3,261 सड़कों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 11,517 किलोमीटर और 84 पुलों के साथ 1,858 सड़कों का काम पूरा हो चुका है।
इसी तरह, लद्दाख में 1,207 किमी और तीन पुलों को कवर करने वाली 142 सड़कों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 96 सड़कें और दो पुल जुलाई 2020 तक पूरे हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में 250 से अधिक की आबादी वाली सभी असंबद्ध बस्तियां (Unconnected settlements) इस योजना के तहत पात्र हैं। जनगणना 2001 के आधार पर असंबद्ध बस्तियों (Unconnected settlements) को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए यह केंद्र सरकार का कार्यक्रम है।

जम्मू-कश्मीर में 2,149 पात्र असंबद्ध बस्तियों को जोड़ने के लिए काम स्वीकृत किया गया था, जिनमें से 1,858 बस्तियों को जोड़ा गया है। लद्दाख में 65 पात्र बस्तियों को जोड़ने के लिए काम स्वीकृत किया गया था और यहां 64 बस्तियों को जोड़ा जा चुका है।

मंत्रालय के अनुसार, स्वीकृत सड़कों के लिए कई जगह पर काम अगस्त 2019 तक शुरू नहीं हो सका, क्योंकि वन विभाग से मंजूरी नहीं मिल पाई थी। हालांकि, मंत्रालय ने कहा कि ऐसे लंबित मामलों का समाधान कर दिया गया है और शासन प्रणाली में बदलाव के साथ पिछले एक वर्ष के दौरान काम शुरू किया गया है।

पिछले एक वर्ष के दौरान 1292 किलोमीटर और 11 पुलों के साथ कुल 181 सड़कों पर काम पूरा हुआ है, जिसमें 715 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *