ग्रो विथ गूगल: गूगल के Certificate Course आपको दिलाएंगे नौकरी

गूगल का ग्रो विद गूगल इनिशिएटिव (Grow with google initiative) उन लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, जो टेक्नोलॉजी (Technology) में करियर बनाना चाहते हैं। यहां स्किल्स डेवलप (Skills development) करने के लिए ऐसे आवश्यक सर्टिफिकेट कोर्सेज (Certificate Course) आसानी से उपलब्ध होते हैं, जिन्हें करीब 6 महीने में पूरा किया जा सकता है।

Technology के प्रति लोगों के झुकाव को देखते हुए आज हम आपको कोर्सेरा (Coursera) पर गूगल के उपलब्ध हो चुके या जल्द ही आने वाले ऐसे कुछ कोर्सेस के बारे में बता रहे हैं, जिनमें एनरोल करने के लिए अनुभव या डिग्री की जरूरत नहीं है, सर्टिफिकेट्स (Certificates) को अपने रेज्यूमे (Resume) या लिंक्डइन (Linkedin) पर शेयर कर एम्प्लॉयर्स (Employers) की नजर में आसानी से आ सकते हैं।

गूगल आईटी सपोर्ट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट

गूगल ने 5- कोर्स सर्टिफिकेट इस तरह से तैयार किया है कि इसके स्टूडेंट्स को आईटी सपोर्ट (IT Support) के क्षेत्र में शुरुआती स्तर की जॉब्स मिल सके। इस पेड कोर्स (Paid Course) में Video lecturers, quizzes and hands on labs and और विजेट्स के जरिए कई Skills सिखाई जाती है।

हाल ही में गूगल ने ट्वीट के जरिए बताया कि यह कोर्सेरा (Coursera) पर मौजूद सबसे लोकप्रिय सर्टिफिकेट कोर्स बन चुका है।

कोर्सेज जो जल्द ही कोर्सेरा पर होने वाले हैं उपलब्ध

डाटा एनालिस्ट (Data Analyst)

डाटा एनालिस्ट जरूरी इनसाइट्स पाने के लिए डाटा तैयार कर उसे प्रोसेस और एनालाइज करते हैं। यह स्टेकहोल्डर्स से अपनी खोज साझा करते हैं और डेटा पर आधारित सुझाव देते हैं। गूगल के अनुसार यह कोर्स लर्नर्स में विभिन्न टूल्स और प्लेटफार्म के जरिए कार्य करने के लिए आत्मविश्वास पैदा करेगा।

प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager)

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, प्रोजेक्ट मैनेजर विभिन्न प्रोजेक्ट्स की योजना और उनके क्रियान्वयन (Execution) के लिए जिम्मेदार होते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि उनका प्रोजेक्ट कुशलतापूर्वक और अति उत्तम गुणवत्ता (Quality) के साथ पूरा हो और बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित हो। गूगल का यह सर्टिफिकेट कोर्स पारंपरिक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Traditional Project Management) की जड़ों पर केंद्रित है और इसके साथ ही यह इस क्षेत्र की इनसाइड्स भी ऑफर करता है।

यूएक्स डिजाइनर (UX Designer)

यूजर एक्सपीरियंस (UX) डिजाइनर्स लोगों के लिए टेक्नोलॉजी को आसान और रोचक बनाते हैं। इनका काम होता है विभिन्न प्रोडक्ट्स और इंटरफ़ेसेज को उपयोगी, काम करने लायक और आसान बनाना।

गूगल के मुताबिक यह सर्टिफिकेट कोर्स करने वालो को UX Design और उसकी मूलभूत बातों के साथ लो- फिडेलिटी डिजाइन (Low-Fidelity Design) और वायर फ्रेम्स (Wire frames) को build करना, हाई- फिडेलिटी प्रोटोटाइप (High-Fidelity Prototypes) क्रिएट करना और Testing सिखाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *