Yogi Adityanath cabinet expantion : यूपी में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार,जानें कौन है जो मंत्रिमंडल में होंगे शामिल

Yogi Adityanath cabinet expantion

Yogi Adityanath cabinet expantion : उत्तर प्रदेश में करीब चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार को बीजेपी की सियासी रणनीति और वोट बैंक राजनीति के तौर पे देखा जा रहा है। सियासी समीकरण साधने के लिए  कई विधायकों को मंत्री पद दिए जाने की चर्चा है।

ये भी पढ़ें-CBI to probe death of Mahant: महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच अब सीबीआई के हाथों, पांच सदस्यीय टीम पहुंची प्रयागराज

 

Yogi Adityanath cabinet expantion

Yogi Adityanath cabinet expantion 7 मंत्री लेंगे शपथ

2022 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए (Yogi Adityanath cabinet expantion ) आज शाम 6:00 बजे के आसपास मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2:00 बजे तक लखनऊ पहुंचेगी.

मंत्री पद के लिए शामिल नाम –

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद सहित सात मंत्री शपथ लेंगे। (Yogi Adityanath cabinet expantion ) मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार शामिल हैं।

गौर करने की बात ये है कि आठ जुलाई को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में पहली बार केंद्रीय कैबिनेट में यूपी से रिकॉर्ड 15 मंत्री बनाए गए हैं। यूपी (Yogi Adityanath cabinet expantion )  से बनाए गए सात नए मंत्रियों में चार ओबीसी, दो दलित और एक ब्राह्मण समाज के थे। पार्टी ने बूथों स्तर की योजना बनानी शुरू कर दी है। चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी यूपी में तीन दिन प्रवास किया और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *