खत्म हुआ दीदार का इन्तज़ार, इस तारीख से खुलेगा ताजमहल

ताजमहल के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आगरा के जिलाधिकारी ‘प्रभु एन सिंह’ ने जिले की कोविड-19 संबंधी समस्याओं की करने के बाद 21 सितंबर से ताजमहल और आगरा किले को पर्यटकों के लिये खोलने का फैसला लिया है।

 

1 सितंबर से शुरू हुए अनलॉक के चौथे चरण की गाइडलाइन के अनुसार सिकंदरा और फतेहपुर सीकरी समेत छोटे स्मारक पहले ही खोले जा चुके हैं।

 

अब लगभग 6 महीने बाद ताजमहल और आगरा किले के खुल जाने के बाद पर्यटन से जुड़े 3 लाख से भी ज्यादा लोगों को व्यवसाय के पटरी पर लौटने की उम्मीदें हैं।

 17 मार्च को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से नागरिकों को बचाने के लिये भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित देश भर की सभी धरोहरों को एहतियातन बन्द कर दिया गया था। ऐसा पहली बार हुआ है जब इन इमारतों को इतने लम्बे समय तक बन्द रखा गया। 

 

ASI संरक्षित स्मारकों के बन्दी के आदेश आने तक आगरा मे 10 से कम कोरोना संक्रमित मरीज थे। फिलहाल जिलाधिकारी आगरा के ऑफिशिअल ट्विटर के आंकड़ो के मुताबिक जिले मे 6 सितंबर तक 85 नये संक्रमितों के बढ़ने से कुल 3376 मरीज मिले है। 2652 लोगों के संक्रमण से मुक्त होने के बाद अब जिले मे 615 संक्रमित रह गये हैं। अब तक आगरा मे कोरोना से कुल 109 लोगों की जान जा चुकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *