Happiest Minds के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन शुरू, जानिए शेयरों के दाम

Digital business services वाली कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नॉलजीज (Happiest Minds Technologies) का आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन सोमवार से खुल रहा है । सोमवार से लेकर बुधवार यानी 9 सितंबर तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है । ग्रे मार्केट में  कंपनी का यह शेयर 75 पर्सेंट प्रीमियम पर चल रहा था जिसका प्राइस बैंड 165-166 रुपये रखा गया है।

कंपनी में Investors को कम से कम 14,850 रुपये का आईपीओ खरीदना होगा । इस आईपीओ में अगर कोई शेयरधारक बनना चाहता है तो उसे कम से कम 90 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इसके बाद 90 के गुणा में लॉट खरीदे जा सकेंगे।

 

कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा होने के कारण ग्रे मार्केट में इसकी काफी चर्चा थी । कंपनी के तरफ से 110 करोड़ का फ्रेश शेयर इश्यू किया जा रहा है। इसके अलावा प्रमोटर की तरफ से 3 करोड़ 56 लाख 63 हजार 585 तक शेयर बेचे जा रहे हैं।

 

Happiest minds की स्थापना अप्रैल 2011 में की गई थी। अशोक सुता द्वारा स्थापित इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु(Banglore) में है। कंपनी आईटी सेवाएं देने का काम करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *