KDIMS व नारायण हाॅस्पिटल के बीच करार, एक दूसरे को सहयोग देने को तैयार

गाजियाबाद: एक तरफ जहां कोविड-19 के दौर में पूरा देश परेशान है तो वहीं कुछ संस्थान इस महामारी काल में एक दूसरे के बीच आपसी सहयोग और समझौते से अपनी स्थिति को सुधारने के लिए प्रयासरत हैं |

इन प्रयासरत संस्थानों में मेडिकल व पैरा मेडिकल के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था के डी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (KDIMS) को बड़ी सफलता उस समय मिली जब जिले का प्रतिष्ठित नारायण हाॅस्पिटल, प्रताप विहार, गाजियाबाद ने केडी संस्थान का हाथ थामते हुए इस संस्थान के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल और थ्योरी में सहयोग के लिए अपनी सहमति दी। इस सहमति के तहत नारायण हॉस्पिटल ने बकायदा पत्र जारी कर दोनों संस्थानों के बीच करार पर मुहर लगाई।

हाॅस्पिटल की ऑनर डायरेक्टर डाॅ. माला शर्मा जी का कहना है कि हम अपने स्तर से हर संभव मदद करेंगे और इसके लिए अपनी सहमति जताते हुए के डी इंस्टीट्यूट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पंकज त्रिपाठी को पत्र दिया गया है |

केडी संस्थान के डायरेक्टर डाॅ. एस डी शर्मा ने इस समझौते के लिए नारायण हाॅस्पिटल के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है | संस्थान के पब्लिक रिलेशन आफिसर पंकज त्रिपाठी का कहना है कि आपसी करार से दोनों संस्थाओं को निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा, इसके साथ ही विद्यार्थियों को बेहतर प्रैक्टिकल व थ्योरी की जानकारी हाॅस्पिटल के माध्यम से मिल सकेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *