UP Lakhimpur Fraud Teacher: लखीमपुर के निघासन में एक शिक्षक ने किया लाखो का घोटाला

UP Lakhimpur Fraud Teacher

UP Lakhimpur Fraud Teacher: लखीमपुर में एक सहायक शिक्षक द्वारा लाखों के घोटाले की खबर सामने आयी है। मामला निघासन ब्लॉक के चौगुर्जी के प्राथमिक विद्यालय का है। जहां एक सहायक शिक्षक रोहित कुमार ने बीते साल 2018 से लगातार एरियर निकलवाने, चाइल्ड केयर लीव और मेडिकल लीव दिलवाने के नाम पर अन्य शिक्षकों से धनउगाही की। जब एक अन्य शिक्षक सुमित कुमार को इस मामले में धोखेधड़ी की भनक पड़ी तो उसने रोहित कुमार की शिकायक बेसिक शिक्षा की डायरेक्टर जनरल अनामिका सिंह से की।

UP Lakhimpur Fraud Teacher: लाखों की हुई हेराफेरी

UP Lakhimpur Fraud Teacher
pratapkiran.com UP Lakhimpur Fraud Teacher

ये भी पढ़ें- Rajnath Singh addresses Convention of FICCI: भारत में फाइटर जेट इंजन का निर्माण होगा शुरू

आपको बता दें, इस घटाले की शिकायत करते हुए शिक्षक सुमित कुमार ने बेसिक शिक्षा की डायरेक्टर जनरल अनामिका सिंह को एक पत्र लिखा। इस पत्र के साथ आरोपी शिक्षक रोहित कुमार की बैंक स्टेटमेंट संलग्न किया पत्र में लिखा गया कि रोहित कुमार कभी स्कूल नहीं आता और अन्य शिक्षकों से अलग अलग काम के लिए धन वसूली करता है। साथ ही जो शिक्षक स्कूल नहीं जाते और घर बैठे वेतन लेते हैं, ऐसे शिक्षक रोहित कुमार को 8000 से 15000 रुपए हर महीने देते हैं। इस तरह से 2018 से अगस्त 2021 तक 20,37,000 रुपए आरोपी के खाते में डाले गए।

 

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *