RCB के इस युवा खिलाड़ी जैसा रिकॉर्ड बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं बना पाए, ये रिकॉर्ड किया नाम

IPL – आईपीएल में हर साल न जाने कितने नए युवा खिलाड़ी आते हैं और लोगों के दिलों में हमेशा के लिए घर कर जाते हैं। इसी तरह आईपीएल के तेरहवें संस्करण IPL 2020 की खोज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) को माना जाए तो गलत नहीं होगा। शुरुआती चार मैचों में ही 20 वर्षीय देवदत्त पडिक्कल ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।

आज 3 अक्टूबर शनिवार को आबू धाबी में खेले गए पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (Royal Challenger bengaluru) स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ खेलने उतरी थी। जहां पहली पारी में राजस्थान ने बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 154 रन लगा दिए और जो कि विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए कोई बड़ा स्कोर नहीं था।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने 45 गेंदों में 63 रन बनाए और कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंदों में 72 रन बनाए। आरसीबी ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। इसी अर्धशतक के साथ शुरुआती चार मैचों में ही तीन मैच में अर्धशतक लगाने वाले देवदत्त पडिक्कल पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो कि 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज के लिए काफी अच्छे संकेत हैं।

ये हैं IPL की सबसे ज्यादा टीमों से खेलने वाले खिलाड़ी, जानिए कौन कौन है लिस्ट में

इससे पहले देवदत्त पडिक्कल ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 42 गेंदों में 56 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 40 गेंदों में 54 रन बनाए थे। अपने शुरुआती चार मैचों में तीन अर्धशतक लगाने वाले देवदत्त पादिक्कल पहले बल्लेबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *