पृथ्वी शॉ ने विराट कोहली के अंदाज में सेलिब्रेट की सेंचुरी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ पारी खेली और उनके सेंचुरी का सेलिब्रेशन काफी कुछ विराट कोहली के सेलिब्रेशन से मेल खाता हुआ नजर आया। शॉ ने 46 गेंद पर शतक लगाया।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर अपनी वापसी की राह को और मजबूत बनाते जा रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में मुंबई की कप्तानी कर रहे शॉ ने असम के खिलाफ जमकर चौके-छक्के लगाए और महज 46 गेंदों पर सैंकड़ा जड़ डाला। शॉ ने अपनी दमदार पारी के दौरान 19 गेंदों पर पचासा ठोका। सेंचुरी ठोकते ही उनके सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल उनके सेलिब्रेशन का अंदाज काफी कुछ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सेलिब्रेशन से मिलता-जुलता नजर आया।

असम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और मुंबई के बल्लेबाजों ने जमकर असम के गेंदबाजों की बैंड बजाई। पृथ्वी शॉ ने अमन हकीम खान के साथ पारी का आगाज किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन ठोके, जिसमें से अमन ने तो महज 15 रन बनाए। शॉ ने इसके बाद यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया। मुंबई ने 155 रनों पर यशस्वी के रूप में दूसरा विकेट गंवाया। मुंबई ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 230 रन बनाए, जिसमें 134 रन तो शॉ के बल्ले से ही निकले। शॉ 61 गेंद पर 13 चौके और 9 छक्कों की मदद से 134 रन बनाकर आउट हुए।

यशस्वी 30 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए। शॉ ने जैसे ही शतक पूरा किया उन्होंने अपने बैट से अपनी जर्सी नंबर की ओर इशारा किया। ऐसा ही कुछ विराट भी कर चुके हैं, उन्होंने बैट की जगह हेलमेट से अपना जर्सी नंबर दिखाया था। शॉ भारत की ओर से पांच टेस्ट और छह वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 22 साल के शॉ ने जुलाई 2021 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *