Greater Noida:स्कूल के लिए आवंटित जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा

Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के गाँवो में सरकारी और सार्वजनिक जमीनों पर भू-माफियाओं का कब्जा रुकने का नाम नही ले रहा है। ग्रेटर नोएडा में भू-माफियाओं द्वारा ज़मीनो पर क़ब्ज़े आए दिन बढ़ते जा रहे है। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए तीन वर्ष पूर्व योगी सरकार ने एंटी-भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया। लेकिन इसके बावजूद भी भू-माफियाओं की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है।

ये भी पढ़ें-Olympic- 2021 : टोक्यों में ओलंपिक का आयोजन, जानिए क्या है खास

ग्रेटर नोएडा में (Greater Noida) भू माफियोओं का आतंक जारी

ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील के बिसरख गाँव में सामने आया है, जहाँ बच्चों के स्कूल के लिए आवंटित जमीन पर दबंगों ने क़ब्ज़ा कर रखा है। बिसरा गांव के ही दर्शन भाटी ने गाँव में स्कूल के लिए आवंटित जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज़ उठाई है।

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)में दबंगों ने स्कूल की जमीन पर किया कब्जा

दर्शन भाटी का आरोप है की गाँव के ही कुछ दबंगों ने स्कूल की ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा कर, घर मकान बना लिए है। दर्शन भाटी ने मामले की शिकायत ज़िलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और प्रधानमंत्री भारत सरकार से भी की  है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *