Delhi: लाजपत नगर में बहुमंजिला पजल पार्किंग बनकर तैयार

Delhi
Delhi: दक्षिण नगर निगम के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में नई पजल पार्किंग बनके तैयार हो गई है | इस पार्किंग से लोगो को बहुत फायदा होने वाला है क्योंकि यह पार्किंग बहुमंजिला है और इसमें 250 से अधिक कर पार्क करने की क्षमता है | लिफ्ट के द्वारा कार ऊपर पार्क कर सकेंगे |
शनिवार को लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में नई पजल पार्किंग का उदघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मीनाक्षी लेखी और दक्षिण निगम का महापौर अनामिका ने किया | उनका कहना है की अगले माह से इस पार्किंग की सुविधा लोगो को उपलब्ध करवाई जायेगी |
Delhi
Delhi: लाजपत नगर में बहुमंजिला पजल पार्किंग बनकर तैयार |
ये भी पढ़े- UP: तीन करोड़ से अधिक कोरोना जांच करने वाला प्रदेश बना यूपी

बहुमंजिला पजल पार्किंग के लाभ :-

पहले पार्किंग में बहुत प्रदूषण होता था और ईंधन भी लगता था | यह बहुमंजिला पजल पार्किंग लोगो के लिए बहुत सुविधाजनक साबित होगी | मिली सूचना के मुताबिक नई पार्किंग प्रदूषण और ईंधन रहित होगी | नई पार्किंग में कार निकलने का समय 150 सेकंड है जबकि पहले पार्किंग में कार निकलने का समय 15 मिनट तक का समय लग जाता था |

एप के द्वारा होगी बुकिंग :-

यह बहुमंजिला पार्किंग में अपने वाहन पार्क करने की बुकिंग लोग घर बैठे कर सकते है | स्थान बुकिंग के लिए एक एप बनाया गया है | लोगो को पहले वाहन खड़े करने की दिक्कत होती थी पर अब इस एप के द्वारा यह दिक्कत को खत्म किया जा सकता है | बुकिंग के लिए लोगो को अपने आने और जाने का समय बताना पड़ेगा | और वह सीधा आकर वाहन पार्क कर सकते है | इस पार्किंग का संचालन एसोसिएशन को सौंपा गया है | इस पार्किंग की लागत लगभग 27 करोड़ 18 लाख रुपए आई है | यह पार्किंग को 978 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाया गया है | यह सुविधाजनक पार्किंग दिल्ली में पहली पार्किंग है |

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *