Ayodhya Airport land agreement: अयोध्या में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, यूपी सरकार और AAI के बीच हुआ लीज एग्रीमेंट

Ayodhya Airport land agreement

Ayodhya Airport land agreement: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही पूरे अयोध्या के विकास की दिशा भी दिनों दिन तेज होती जा रही है। बता दें, अयोध्या को अन्य देशों से सीधा जोड़ने के मकसद से इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का काम भी रफ्तार पकड़ रहा है। आपको बता दें, अयोध्या में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पूरा नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इस एयरपोर्ट को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जो 318 एकड़ जमीन खरीदी है उसका बीते गुरुवार को लीज एग्रीमेंट किया गया।

ये भी पढ़ें- Special Olampic: स्पेशल ओलंपिक भारत गाजियाबाद टीम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव का नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में किया गया आयोजन

Ayodhya Airport land agreement: सीएम योगी की मौजूदगी में हुआ लीज एग्रीमेंट

Ayodhya Airport land agreement
Ayodhya Airport land agreement

आपको बता दें, बीते गुरुवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और नागरिक उड्डयन विभाग और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच एक लीज एग्रीमेंट यानी पट्टा समझौता साइन किया गया। ये पट्टा समझौता अयोध्या में बनने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए खरीदी गई कुल 317.855 एकड़ जमीन के लिए किया गया।

लीज एग्रीमेंट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की मौजूदगी हुआ। मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की प्रमुख प्राचीन नगरी अयोध्या को विमान सेवा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Ayodhya Airport land agreement: ”हम समयबद्ध ढंग से इस एयरपोर्ट के विकास को आगे बढ़ाएंगे”- सीएम योगी

आपको बता दें, बीते गुरुवार को मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘‘अयोध्या में एयरपोर्ट की निर्माण के लिए जितनी भी भूमि की आवश्यकता है उससे संबंधित पूरी धनराशि राज्य सरकार पहले ही स्वीकृत करके जिला प्रशासन को उपलब्ध करा चुकी है। विश्वास है कि प्रशासन तेजी के साथ शेष 86 एकड़ भूमि भी उपलब्ध कराएगा और हम समयबद्ध ढंग से इस एयरपोर्ट के विकास को आगे बढ़ा कर अयोध्या नगरी को दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करेंगे।’’

Ayodhya Airport land agreement: ”अत्यंत अभिनंदनीय पहल है”- सीएम योगी

Ayodhya Airport land agreement
Ayodhya Airport land agreement

इसके साथ ही सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच हुए लीज एग्रीमेंट को अत्यंत अभिनंदनीय पहल बताया और आगे कहा कि आगे कहा कि भगवान राम जब लंका से अयोध्या आए थे तो पुष्पक विमान से आए थे। हमें रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ इस एयरपोर्ट को क्रियाशील करने की तैयारी भी करनी चाहिए। इस दिशा में राज्य सरकार का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।  आपको बता दें, सीएम योगी ने कहा कि अगले साल तक प्रदेश सरकार यूपी में पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाएंगे।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *