Special Olampic: स्पेशल ओलंपिक भारत गाजियाबाद टीम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव का नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में किया गया आयोजन

Special Olampic

Special Olampic : आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर पूरे देश के 75 से ज्यादा स्थानों पर स्पेशल ओलंपिक भारत  (Special Olampic) टीम के द्वारा 75 हजार से ज्यादा बौद्धिक दिव्यांग एथलीटों के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन प्रशिक्षित डाक्टरों की टीम द्वारा किया गया।

Special Olampic

Special Olampic में लगभग 1 हजार बौद्धिक दिव्यांग एथलीटों की हेल्थ स्क्रीनिंग

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के 8 चयनित सेंटर में से एक प्रमुख सेंटर रहा जहाँ पर यह कार्यक्रम नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल मोहन नगर में किया गया जहाँ पर लगभग 1 हजार बौद्धिक दिव्यांग एथलीट उपस्थित रहे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा किया गया |

Special Olampic

Special Olampic भारत के द्वारा आयोजित डेंटल चेकप कैंप गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ

इस कार्यक्रम में सीडीओ गाजियाबाद और राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या में एनजीओ के पदाधिकारी और वालेंटियर मौजूद रहे साथ ही नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल के डारेक्टर और ट्रस्टी विनय मोहन, डॉ अरूण कुमार एमडी और उनके हॉस्पिटल की टीम के साथ ही स्पेशल ओलंपिक भारत गाजियाबाद से इंद्र पाल सिंह जोनल कॉर्डिनेटर और शैफाली गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे |

Special Olampicये भी पढ़ें-Rajnath Singh Release Weapons List: आज रक्षा मंत्री जारी करेंगे देश में ही निर्माण होने वाले रक्षा उपकरणों की लिस्ट

नरेंद्र मोहन हास्पिटल के डारेक्टर विनय मोहन ने इस पूरे कार्यक्रम को के बारे में जानकारी देते हुए  बताया कि देश के 75 व उत्तर प्रदेश के 8 स्थानों पर इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन डॉ मल्लिका नड्डा जी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया जिसमें से गाजियाबाद जिले का कार्यक्रम हमारे हॉस्पिटल कैंपस में सफलता से आयोजित किया गया।

विनय मोहन ने इसके लिए सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट कियॉ| उन्होंने कहा कि  हमें गर्व है कि लिम्का बुक आफ वर्ड रिकार्ड, गिनीज बुक आफ वर्ड रिकार्ड डेंटल चेकप का वर्ड रिकार्ड भी  स्पेशल ओलंपिक भारत टीम को प्राप्त हो सके इसके लिए मै डॉ मल्लिका नड्डा व उनकी टीम के सभी सदस्यों को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं देता हूँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *