उत्तराखंड: खानपुर विधायक ‘चैंपियन’ की वापसी से प्रदेश भर में नाराजगी

हरिद्वार: खानपुर विधानसभा से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) की जब से भाजपा पार्टी ने वापसी कराई है प्रदेश भर में तब से ही नाराजगी है। सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट इससे  संबंधित दिख रहे हैं जहां लोग चैंपियन की वापसी रद्द करने की बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड और उत्तराखंड वासियों को गालियां दी थी। सोमवार को चैंपियन की वापसी की बात सामने आते ही भाजपा के बड़े नेता और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी Anil balooni ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी, क्योंकि पिछले साल अनिल बलूनी के हस्तक्षेप के बाद ही प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। चैंपियन को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया था पर अभी सिर्फ 13 महीने बाद ही उनकी वापसी कर दी गई है।

विपक्ष का विरोध तेज

चैंपियन की वापसी के बाद से ही कांग्रेस और प्रदेश में अपनी जड़ें जमा रही आम आदमी पार्टी ने विरोध तेज कर दिया है और जगह-जगह प्रदर्शन किये। विपक्ष का कहना है कि देवभूमि का अपमान करने वाला इतनी जल्दी क्षमा के योग्य नहीं है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत Harish Rawat ने भी इस पर अपने स्वर तेज किए और कहा “उत्तराखंड को अपशब्द कहने वाला किसी प्रकार के क्षमा के योग्य नहीं है पर भाजपा न सिर्फ क्षमा करती है बल्कि फूल माला और गुलदस्ते देकर महिमामंडित भी करती है, दुष्कर्म के आरोपी विधायक का बचाव तो खुद मुख्यमंत्री जी करते हैं। मैं किसी पार्टी के आंतरिक मामलों में नहीं बोल सकता पर एक राजनीतिक दल की आचरण की बात कर सकता हूं”।

क्या है मामला

पिछले साल पार्टी में शराब पीकर चार चार बंदूके लहराने वाले और उत्तराखंड और उत्तराखंड वासियों को गालियां देने वाले विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सोमवार को पार्टी ने वापसी की राह खोल दी थी। इसका ऐलान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत Bansidhar Bhagat के साथ हुई मुलाकात के बाद हुआ। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया था कि चैंपियन के व्यवहार में काफी सुधार है और साथी चैंपियन ने भरोसा दिलाया था कि आगे से इस तरह की अनुशासनहीनता नहीं करेंगे। हाथ जोड़कर उत्तराखंड वासियों से माफ करने की अपील भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *