JEE-NEET परीक्षा: SC में पुर्नविचार याचिका दायर करेंगी विपक्ष

नई दिल्ली: NEET और JEE की परीक्षा पर राजनीति अब तेज हो गई है। NEET-JEE की परीक्षाओं (Examin) को रद्द करने की मांग को लेकर विपक्ष (Opposition) एकजुट हो गया है। अब खबर है कि विपक्ष की राज्य सरकारें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पुर्नविचार याचिका दायर करेंगी। इस बाबत कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ 7 मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अटॉर्नी जनरल को विपक्षी दलों के राज्य सरकार से बात करके सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर करने के निर्देश दिए।

 

बीते बुधवार को सोनिया गांधी ने अन्य सहयोगी दलों के सीएम के साथ बैठक की थी। इस बैठक में ममता बनर्जी भी मौजूद थी। जिसमे ममता बनर्जी ने कहा कि JEE और NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर उन्हें पीएम मोदी से मुलाकात करनी चाहिए। साथ ही अन्य मुख्यमंत्रियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर देने चाहिए।

 

बैठक में जहां पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा कि नीट, जेईई की परीक्षा स्थगित करने के लिए हमें साथ में चल कर प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए। तो वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास जाना चाहिए।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मुद्दे पर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इस मामले पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि NEET-JEE के छात्रों की स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर काफी चिंताएं हैं। कोरोना संक्रमण के अलावा असम और बिहार के छात्रों को बाढ़ से भी दो-चार होना पड़ रहा है। ऐसे में परीक्षा स्थगित होनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *