यूपी: नवरात्रि में प्रदेश सरकार करेगी नारी शक्ति की उपासना

Uttar Pradesh: नवरात्रि में शक्ति किया विभिन्न स्वरूपों की आराधना भक्ति की जाती है। इस बार 17 अक्टूबर, शनिवार से नवरात्रि शुरू होगी। इसको लेकर प्रदेश की योगी सरकार (Uttar Pradesh government) में शक्ति उपासना के अलग उपाय सोच रखे हैं। इस नवरात्रि में सूबे की सरकार नारी शक्ति की उपासना करेगी। जिसमें नारी सशक्तिकरण और उत्थान के लिए मिशन चलाए जाने की तैयारी है।

महामारी के बीच का नवरात्रि योगी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए समर्पित करेगी। जिसमें उनको अपनी आत्मरक्षा करने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस मिशन का नाम भी सरकार ने मिशन शक्ति रखा है।

सशक्तिकरण (Empowerment) पर पूरी तरह से केंद्रित रहने वाला यह मिशन नवरात्रि के साथ ही आने वाले शनिवार 17 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस कार्यक्रम में महिलाओं को सुरक्षा और स्वावलंबी बनाने के लिए ट्रेनिंग और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। जिसकी तैयारी सरकार की ओर से की जा रही है।

इस फैसले की जरूरत प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बढ़ोतरी की वजह से लिया गया है। कुछ दिनों पहले चर्चा में हाथरस मामला भी इसका उदाहरण है। इस घटना के तुरंत बाद बलरामपुर और अलीगढ़ में महिलाओं के खिलाफ हुए निंदनीय अपराध से विदेशी महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ऐसे में उन्हें प्रोत्साहित और सशक्त करने का यह कदम बेहद सकारात्मक साबित होगा।

वैसे भी नवरात्र मां दुर्गा की आराधना का पर्व होता है। हिंदू परंपरा में मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक हैं। ऐसे में नारी शक्ति की उपासना इससे बेहतर और क्या हो सकती है। जिसमें उन्हें स्वावलंबी बनाने की हर संभव कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *