UP TET 2022 Exam Date: जाने परीक्षा की नई तिथि साथ ही परीक्षा में जाने से पहले क्या करनी होगी तैयारी ?

UP TET 2022 Exam Date जाने परीक्षा की नई तिथि : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2021) के लीक होने के बाद से प्रदेश सरकार फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया। 28 नवंबर को आयोजित यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद UP TET 2021 की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था।

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सारका को 23 जनवरी को परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा था जिस पर सरकार ने मुहर लगा दी है। जिसके बाद up tet 2022 exam date 23 जनवरी 2022 को कराई जाएगी जिसके लिए राज्य सरकार ने सारी तैयारियां कर ली हैं। कई अभ्यर्थी इस बात को लेकर कयास लगा रहे है कि uptet 2022 kab hoga, जाने पूरी जानकारी..

UP TET 2022 Exam Date

UPTET 2022 exam date जनवरी 23 को होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी जा चुकी हैं। सरकार ने परीक्षा के लिए नए सिरे से केंद्रों के निर्धारण के निर्देश दिए थे। जिसके तहत सेंटर निर्धारण का काम पूरा हो गया है। इस बार परीक्षा की परीक्षा में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1733 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं और प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2532 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। पिछले बार की तुलना में इस बार प्राथमिक की परीक्षा के लिए 14 केंद्र और प्राथमिक में 22 केंद्र कम हुए हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET Exam 2021) का आयोजन प्रदेश के 75 जिलों मे किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए 21.65 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण किया है। परीक्षा के लिए दूबारा से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अभ्यार्थी को परीक्षा में बैठने के लिए 12 जनवरी से एडमिट कार्ड UP TET की ऑफिशिल वेबसाइट updeled.gov.in  पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यार्थियों को पंजीकरण संख्या डालनी होगी।

यूपीटीईटी परीक्षा का सेलेबस और पैटर्न (UPTET Syllabus 2021)

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर UPTET 2021 का सिलेबस जारी किया है। UPTET परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला प्राथमिक स्तर जो की कक्षा एक से पांच तक के लिए और दूसरा उच्च प्राथमिक स्तर जो की कक्षा 6 से 8 तक के लिए होता है।

प्राथमिक स्तर परीक्षा पैटर्न

UP TET 2022 परीक्षा के प्राथमिक स्तर के पेपर में 5 खंडों के प्रश्न होंगे। हर एक खंड में 30 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा कुल 150 अंको पेपर होगा। बाल विकास और शिक्षण विधि के 30 प्रश्न होंगे, भाषा प्रथम (हिंदी) के 30 प्रश्न, भाषा द्वितीय (अंग्रेजी / उर्दू / संस्कृत) के 30 प्रश्न, गणित के 30 प्रश्न और पर्यावरणीय अध्ययन के 30 प्रश्न होंगे। परीक्षा में अभ्यार्थी के द्वारा गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

DOWNLOAD Primary Level Exam UPTET syllabus 2021 pdf

उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा पैटर्न

UPTET के उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा के पेपर चार खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें बाल विकास और शिक्षण विधि (अनिवार्य) के 30 प्रश्न जो कि 30 अंक का होगा, भाषा I (हिंदी) 30 प्रश्न 30 अंक का, भाषा II (अंग्रेजी / उर्दू / संस्कृत) 30 प्रश्न 30 अंक के और गणित / विज्ञान / सामाजिक अध्ययन / अन्य शिक्षकों के लिए कोई भी के 30 प्रश्न 60 के होंगे। परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में होगी और पेपर पूरा करने के लिए, उम्मीदवारों को 2 घंटे और 30 मिनट दिए जाएंगे।

DOWNLOAD Upper primary level exam UPTET Syllabus 2021 pdf

UPTET परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजकर 30 मिनट से 5 बजे तक होगी। परीक्षा की उत्तर पुस्तिका (UPTET 2021 Answer Key) 27 जनवरी को जारी होगी। उत्तर पुस्तिका में आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2022 होगी। 25 फरवरी को परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी।

WHO Report: पूरी तरह से खत्म नहीं होगा कोरोना वायरस का अस्तित्व: WHO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *