UP Assembly Monsoon Session: 17 अगस्त से शुरू होगा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

UP Assembly Monsoon Session

UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र (UP Assembly Monsoon Session) की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। विधानसभा सत्र में वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) के खतरे को ध्यान में रखकर   कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सरकार के लिए ये सत्र आसान होने वाला नहीं है। विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) और महिला सुरक्षा (women safety) के मुद्दे पर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

UP Assembly Monsoon Session

UP Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र में जनसंख्या नियंत्रण पर बन सकता है कानून

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण (population control) के लिए राज्य विधि आयोग (State Law Commission) ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक 2021 (Population Control Bill 2021) का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इस ड्राफ्ट के अनुसार, दो से ज्यादा बच्चे वाले व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से वंचित रखा जाएगा, ऐसे व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने अपने पहले प्रत्याशी के नाम का किया ऐलान, जानिए किसे मिला टिकट

वह व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा और न ही किसी स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ सकेगा। 17 अगस्त में शुरू हो रहे यूपी विधानसभा के मानसून सत्र (UP Assembly Monsoon Session) के दौरान इसे विधेयक के रूप में विधानसभा में पेश किया जा सकता है।

UP Assembly Monsoon Session: आजाद समाज पार्टी कर सकती है विधानसभा का घेराव

यहां ये भी बता दें कि, हाल ही में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि अब उनकी पार्टी मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेगी। अब देखना होगा कि विधानसभा का मानसून सत्र का शुरु होने पर विपक्ष हंगामा करेगा या फिर सत्र शांति पूर्वक चलेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और शासनादेश को जानने के लिए यहं क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *