UP Assembly Elections: वाराणसी में लगा भाजपा नेताओं का जमघट, आज खत्म होगा 54 सीटों के लिए अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार

UP Assembly Elections

UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को चुनाव होना है जिसके लिए आज चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। आखिरी चरण में 9 जिलों के 54 सीटों पर मतदान होना है। वहीं अंतिम (UP Assembly Elections) चरण के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सातवें चरण के चुनाव में पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भाजपा के लिए प्रचार का केंद्र बना है। प्रधान मंत्री मोदी सहित भाजपा के सभी बड़े और दिग्गज नेता इस समय वाराणसी में मौजूद हैं। पीएम मोदी (PM Narendra Modi)  आज फिर से वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे।

ये भी पढ़ें-up election voting 2022: छठे चरण में 10 जिले में मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 8.69 प्रतिशन मतदान, CM योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

UP Assembly Elections
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

UP Assembly Elections- सातवें एंव अंतिम चरण में 9 जिलों में होंगे मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में (UP Assembly Elections) भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी से लखनऊ पंहुचने का रास्ता बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बीजेपी का स्टार प्रचारक बनाया है। साथ उनको सीएम पद के चेहरे के रूप में पेश किया गया है। भारतीय जनता पार्टी काशी मॉलड को बड़ें ही शानदार तरीके से पेश किया था। अयोध्या के बाद अब वाराणसी और और मथुरा भी बीजेपी के एजेंडे में शामिल है। सीएम योगी इस एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले दिनों कई बार इस बारे में बोल चुके हैं।

UP Assembly Elections- वाराणसी चुनाव प्रचार में बीजेपी ने झोकी पूरी ताकत

उत्तर प्रदेश के सातवें चरण के चुनाव में वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिले की 54 सीटों पर चुनाव होंगे। सातवें चरण की इन जिलों की कुल 54 सीटों पर होगा मतदान। पिछले विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 36 सीटें जीती थीं, जबकि 11 सीटें एसपी, 5 बीएसपी और एक निषाद पार्टी को हासिल हुई थी।

UP Assembly Elections
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

UP Assembly Elections -इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान-

वाराणसी – पिंडरा, अजगरा (अ.जा.), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी।

जौनपुर – बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (अ.जा.), मड़ियाहूं, जफराबाद, केराकत (अ.जा.)।

गाजीपुर – जखनियां (अ.जा.), सैदपुर (अ.जा.), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया।

आजमगढ़ – अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (अ.जा.), मेहनगर (अ.जा.)।

मऊ – मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (अ.जा.), मऊ सदर।

चंदौली – मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (अ.जा.)।

भदोही – भदोही, ज्ञानपुर, औराई (अ.जा.)।

मिर्जापुर – छानबे (अ.जा.), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मड़िहान।

सोनभद्र – घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा (अ.ज.जा.), दुद्धी (अ.ज.जा.)।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *