बहराइच के पुलिस जवानों का जज्बा, बाढ़ के पानी में किया ध्वजारोहण

बहराइच: देश जहां एक ओर 74वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं दूसरी ओर यूपी के बहराइच में बौंडी थाना परिसर में बाढ़ के पानी में पुलिसकर्मियों ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। पुलिसकर्मियों के इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है।

जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर स्थित बौंडी थाना पानी में डूबा हुआ है। थाने के चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। इसके बावजूद थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने पानी में खड़े होकर बड़े ही खुशी और उमंग के साथ ध्वजारोहण किया और तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान किया।

थानाध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा, “यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। यहां पर पिछले वर्ष भी पानी भरा था। हमारे क्रान्तिकारियों ने बड़ी कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलाई है। जब हमारे जवान बर्फ में खड़े होकर सीमाओं की रक्षा कर सकते हैं। तो हम लोग तो बाढ़ के पानी पर ही ध्वाजारोहण करने का सौभाग्य मिला है। यह बहुत गौरव की बात है। इस मौके पर जब महिला पुलिस कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब हमारे देश के जवान बर्फ में खड़े होकर देश की रक्षा कर रहे हैं तो इस बाढ़ के पानी से हम क्यों डरें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *