रायबरेली: CMO ने DM पर लगाया गाली देने का आरोप

रायबरेली: रायबरेली (Raebareli)  के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने जिलाधिकारी (DM) के खिलाफ उनके लिए अनुचित भाषा (Inappropriate Language) का इस्तेमाल करने के चलते शिकायत दर्ज की है, हालांकि डीएम ने उन पर लगे इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के महानिदेशक को एक लिखित शिकायत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) संजय कुमार शर्मा (Sanjay Kumar Sharma) ने आरोप लगाया कि एक बैठक के दौरान डीएम वैभव श्रीवास्तव (DM Vaibhav Srivastava) ने उन्हें ‘गधा’ कहा और साथ ही उन्हें जमीन में दफनाने और चमड़ी उधेड़ देने की भी धमकी दी है।

दरअसल, कोविड-19 की समीक्षा पर बुलाई गई एक बैठक में एक अन्य डॉक्टर मनोज शुक्ला (Dr. Manoj Shukla) के अनुपस्थित (Absent) रहने की वजह से DM नाराज थे।

शर्मा ने कहा कि अधिकारी ने छुट्टी मांगी थी क्योंकि उनकी पत्नी के कैंसर की पूर्व स्थिति के होने का पता चला था।

शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में लिखा है, “उन्होंने (अधिकारी) मुझसे फोन पर बात कर अपनी पत्नी को लखनऊ ले जाने की अनुमति मांगी थी और उनकी मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैंने इसके लिए हांमी भर दी।”

पत्र में लिखा गया कि, “रायबरेली के जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव ने दुर्व्यवहार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उनके द्वारा किए गए अपमान के कारण मुझे परेशानी हुई और मैं बैठक से निकल गया।” शिकायत को प्रांतीय चिकित्सा सेवाओं (PMS) के राज्य और जिला अध्यक्षों के नजर में भी लाया गया है।

इस बीच, श्रीवास्तव ने इन आरोपों को ‘पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद’ बताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *