IPL के पहले मुकाबले में भिड़ेंगे धोनी और रोहित के धुरंधर

19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहे हैं dream11 आईपीएल (IPL) के तेरहवें संस्करण का शेड्यूल बीसीसीआई (BCCI) ने रविवार को घोषित कर दिया है। इस बार आईपीएल का पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रनर अप चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 19 सितंबर शाम 7:30 बजे अबूधाबी में खेला जाएगा।

29 मार्च से प्रस्तावित आईपीएल कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हो गया था। जब नवंबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को आईसीसी (ICC) ने अगले साल के लिए स्थगित किया तब बीसीसीआई सितंबर से नवंबर तक आईपीएल कराने का निर्णय लिया। आईपीएल का शेड्यूल पहले जारी हो चुका था पर उस वक्त आईपीएल कैंसिल हो गया था।

आईपीएल इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा जिसके लिए वेन्यू निर्धारित हो चुके हैं। सभी मैच 53 दिनों तक निर्धारित 3 वेन्यू में होंगे जिसमें आबूधाबी Abu Dhabi दुबई Dubai और शारजाह Sharzah शामिल हैं। सभी आठ टीमें यूएई (UAE) पहुंच चुकी हैं और अपना अभ्यास शुरू भी कर चुके हैं। पिछले वर्ष तक मैच भारतीय समयअनुसार 8:00 बजे से होते थे पर इस बार मैच 7:30 बजे से होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *