Punjab CM Captain Amarinder Singh Resigns: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा, कहा- मेरा अपमान हुआ

Punjab CM Captain Amarinder Singh Resigns

Punjab CM Captain Amarinder Singh Resigns: कांग्रेस के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आ गया है। सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। शाम 5 बजे पंजाब में कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party) की बैठक होनी है, लेकिन उससे पहले अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित(Governor Banwari Lal Purohit) को अपना इस्ताफा सौंप दिया।

ये भी पढ़ें-
Namo Gange Trust : नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा नवजीवन कुष्ठ आश्रम में किया गया अन्न दान

Punjab CM Captain Amarinder Singh Resigns

Punjab CM Captain Amarinder Singh Resigns: इस्ताफे से पहले अपने पार्टी विधायकों से की बैठक

इस्तीफा देने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने खेमे के पार्टी विधायकों के साथ चंडीगढ़ में अपने आवास पर बैठक की। बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया।

Punjab CM Captain Amarinder Singh Resigns: नाराज़ अमरिंदर ने की सोनिया गांधी से बात

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले नाराज़ अमरिंदर सिंह ने फोन पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी बातचीत की। सीएम अमरिंदर ने बिना रायशुमारी के विधायक दल की बैठक बुलाए जाने को अपमानजनक बताया था।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *