Holi Special New Trains: होली के मौके पर भारतीय रेलवे ने चलाई कई होली स्पेशल ट्रेन

Holi Special New Trains

Holi Special New Trains: रंगों का त्योहार होली करीब आ रहा है। होली में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। ऐसे में लोग अपनों के बीत रंगों से भरे त्योहार होली को यादगार बनाने के लिए जाते हैं। जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ से यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। जिसे दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने अलग अलग शहरों के लिए कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जिसमें कई ट्रेनें मुंबई और कई ट्रेने दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के लिए चलाई गई हैं।

Holi Special New Trains: प्रयागराज सुपरफास्‍ट होली स्‍पेशल ट्रेन

Holi Special New Trains
Holi Special New Trains

ये भी पढ़ें- CBSE Term 2 Exam Date: CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षी की डेट शीट जारी, 26 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

होली स्पेशल ट्रेनों में जिन सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन भारतीय रेलवे ने किया है उनमें प्रयागराज सुपरफास्‍ट होली स्‍पेशल ट्रेन शामिल है। ट्रेन संख्या 01907 प्रयागराज-आनन्‍द विहार टर्मिनल और ट्रेन संख्या 01908 प्रयागराज-आनन्‍द विहार टर्मिनल प्रयागराज-आनन्‍द विहार टर्मिनल शामिल है। जिससे दिल्ली से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो। ये ट्रेन 01907 प्रयाराज-आनन्‍द विहार टर्मिनल सुपरफास्‍ट होली स्‍पेशल ट्रेन 20 मार्च को प्रयागराज से रात के 9 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुँचेगी।  ये ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल और अलीगढ स्‍टेशनों पर रूकेगी।

Holi Special New Trains: गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस-गोरखपुर होली स्‍पेशल ट्रेन

Holi Special New Trains
Holi Special New Trains

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन चलाई है। जो बान्‍द्रा टर्मिनस से चलकर गोरखपुर तक जाएगी। बता दें, ट्रेन संख्या 05403 गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस और ट्रेन संख्या 05404 गोरखपुर होली स्‍पेशल ट्रेन चलाई गई है। गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस होलीस्‍पेशल ट्रेन 11 मार्च, 18 मार्च और 25 मार्च को गोरखपुर से सुबह 5 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 4 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी तरह 05404 बान्‍द्रा टर्मिनस-गोरखपुर होली स्‍पेशल ट्रेन 12 मार्च, 19 मार्च और 26 मार्च को बान्‍द्रा टर्मिनस से शाम 7 बजे चलेगी और तिसरे दिन सुबह 6 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Holi Special New Trains: लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस होली स्‍पेशल ट्रेन

आपको बता दें, 01009 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-मऊ होली स्‍पेशल आरक्षित होली स्‍पेशल ट्रेन 15 मार्च को लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलकर तीसरे दिन 1.45 बजे मऊ पहुँचेगी। वापसी में 01010 मऊ-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस आरक्षित होली स्‍पेशल ट्रेन 17 मार्च को को मऊ से शाम 4.55 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 3 बजकर 35 मिनट पर लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने अन्य कई होली स्पेशल ट्रेने चलाई हैं। जिनमें 09711 और 09712 जयपुर-जींद-जयपुर मेला स्‍पेशल ट्रेन और जींद-जयपुर मेला स्‍पेशल, मडगांव-गोरखपुर होली स्‍पेशल ट्रेन, 06597 यशवंतपुर-गोरखपुर होली स्‍पेशल ट्रेन और 09061 और 09062 बान्‍द्रा टर्मिनस-बरौनी-बान्‍द्रा टर्मिनस होली स्‍पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने चलाया है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *