अब धरती पर ही मुमकिन है चांद की सैर

अगर आप दुनिया में रहकर चांद पर रहने का मज़ा लेना चाहते हैं तो आपका ये ख्वाब हकीकत होने वाला है। इस ख्वाब को पूरा करने का बीड़ा उठाया है दुबई ने।

दुबई में चांद के आकार का एक होटल बनाया जाएगा जो मेहमानों को धरती पर रहते हुए अंतरिक्ष पर्यटन का आनंद लेने की अवसर देगा।


ये लग्जरी होटल 5 अरब डॉलर की लागत से तैयार होगा जिसमे मेहमान जीरो ग्रेविटी, लूनर सरफेस वॉक और लूनर रोवर राइड का मजा ले सकेंगे।


अरब मीडिया के मुताबिक दुबई में चांद के आकार का लग्जरी होटल 5 अरब डॉलर की लागत से तैयार होगा। एक अनुमान के मुताबिक़ मून वर्ल्ड रिजॉर्ट में सालाना एक करोड़ लोग ठहर सकेंगे। होटल भवन का निर्माण कार्य 48 माह में पूरा कर लिया जाएगा।

चांद के आकार के होटल में मेहमान जीरो ग्रेविटी, लूनर सरफेस वॉक और लूनर रोवर राइड का मजा ले सकेंगे। चांद के आकार का यह होटल 200 मीटर से ज्यादा लंबा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *