Türkiye News : दक्षिण तुर्की में 7.8 रेक्टर तीव्रता का भूकंप आया है. स्थानीय मिडीया के मुताबिक सबसे ज्यादा तुर्की (Türkiye News) के दक्षिण में गाजियानटेप में तेज झटके महसूस किए गए. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस विनाशकारी भूकंप से तुर्की और सीरिया में अब तक 195 लोगों की मौत हो चुकी है. तुर्की में सऊदी अरब दूतावास की ओर से बताया गया है कि उनके सात नागरिकों की मौत हो गई है. कम से कम 150 इमारतें भी ढह गई हैं. भारी जान माल का नुकसान बताया जा रहा है. 7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं. सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जिसमें तबाही का मंजर दिख रहा है. बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज दिख रहीं हैं.
तुर्की (Türkiye News) में सोते हुए आई मौत
🚨🇹🇷 #Turkey #EarthquakePH: There is an announcement for everyone to leave their homes and hit the streets, aftermath is expected. pic.twitter.com/kAiaCAeDsC
— The informant 🔥🗞 (@theinformantofc) February 6, 2023
तुर्की (Türkiye News) में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बचाव एजेंसियां लोगों को बचानें में जुटी हुई है. बहुत सारी इमारतें भूकंप से जमींदोज़ हो गई हैं. उनके अंदर बहुत से लोगों के दबे होने की आशंका है. तुर्की अलावा इजरायल, फिलिस्तीन, साइप्रस, लेबनान, इराक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तुर्की-ईरान सीमा पर इससे पहले भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 आंकी गई थी. सोशल मीडिया पर जिस तरह के वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं वो परेशान करने वाले हैं. लोग यहां-वहां भाग रहे हैं. बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोंज दिख रही हैं.