हरदोई: ट्रैफिक पुलिस ने की गुस्ताखी तो नेताजी ने दिया इस्तीफा !

हरदोई: ट्रैफिक पुलिस द्वारा किसी की गाड़ी का चालान काटना एक आम बात है। ये तो आए दिन आम जनता के साथ होता ही रहता है। ना चाहते हुए भी चालान भरना ही पड़ता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी गाड़ी का चालान काटने की हिमाकत पुलिस ने की तो वो आग बबूला हो जाते हैं, गुस्से से लालपीले हो जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरदोई जिले में। ट्रैफिक पुलिस ने सियासत की सत्ता पर काबिज एक नेता जी के गाड़ी का चालान काटने की जुर्रत कर डाली। जिनकी गाड़ी का चालान काटा गया वो थे बीजेपी के नेता आकाश दुबे।

आकाश दुबे हरदोई जिले के नगर मंत्री हैं। अब मंत्री हैं तो सत्ता की ठसक भी होगी। ऐसे में कोई कैसे उन पर सवालिया निशान लगाने की हिमाकत कर सकता है। मंत्री जी तो यही सोच रहे थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस भी हिम्मतवाला निकला। नगर मंत्री आकाश दुबे की गाड़ी जैसे ही सिग्नल पर रुकी, काट दिया चालान…वो भी पूरे 2500 रुपये का चालान।

2500 रूपये का चालान कटता देख मंत्री जी आपे से बाहर हो गए। चालान कटा तो नेता जी की प्रतिष्ठा पर मानों चोटों की बौछार हो गई। फिर क्या था…मंत्री जी आग बबूला हो गए और आव देखा न ताव…झट से अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर डाला। वो भी सोशल मीडिया पर।

अब ये बात सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है या फिर इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है..अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ये कहना तो बनता है कि बीजेपी भले ही वीवीआईपी कल्चर खत्म करने की बात कहती हो, नेताओं की गाड़ियों से लाल बत्ती हटा दी हो, लेकिन बीजेपी के नेता अभी भी सत्ता के नशे में चूर हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *