JIO के इतने ग्राहक!! आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) की कंपनी JIO ने अपने बेहतरीन ऑफर्स के बदौलत ग्राहकों में अपनी गहरी पैठ बनाई है। JIO के ग्राहक अब इतने बढ़ गए हैं कि यह आंकड़ा अपने आप में ही रिकॉर्ड है। TRAI की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस JIO देश में 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार करने वाली देश की पहली दूरसंचार सेवा कंपनी बन गई है ।

 

कंपनी ने जुलाई में 35 लाख नए ग्राहक जोड़े। भारती एयरटेल ने जुलाई में 32. 6 लाख जबकि बीएसएनएल ने जुलाई में 3.88 लाख नए ग्राहक जोड़े। इस दौरान वोडाफोन ने 37 लाख से अधिक जबकि एमटीएनएल ने 5,000 से अधिक मोबाइल ग्राहक गवाएं।

 

 

इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 116. 4 करोड़ हो गई है। यह आंकड़ा जुलाई 2020 तक 116 करोड़ थी। इसके साथ ही 40 करोड़ ग्राहकों के साथ भारत के मोबाइल बाजार में रिलायंस जिओ का हिस्सा बढ़कर 35.03% हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *