Mission Shakti in UP: यूपी में ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण की शुरुआत 30 जुलाई से

Mission Shakti in UP

Mission Shakti in UP: उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए 30 जुलाई से प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ का तीसरा चरण शुरू करने जा रही है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरकार की मंशा प्रदेश की महिलाओं को शिक्षित, सशक्त, स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाना है।

ये भी पढ़ें- Corona Recovery Rate in UP: यूपी में कम हो रहा संक्रमण, 11 जिलों में नहीं दर्ज किए गए सक्रिय मामले

उनको सुरक्षा प्रदान करना, उनके स्वास्थ्य की देखभाल के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, मिशन शक्ति के तीसरे चरण को नवीन ऊर्जा के साथ नई दिशा दी जाएगी।

Mission Shakti in UP

Mission Shakti in UP: स्वास्थ्य विभाग से जोड़ा जाएगा मिशन शक्ति योजना कार्यक्रम को

इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग से जोड़ा जाएगा। जिले स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें स्कूल, कॉलेज के अध्यापकों और प्रधानाचार्यों को भी जोड़ा जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम्य विकास पंचायती राज, गृह, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों से परस्पर समन्वय से योजना को सफल बनाने के लिए अधिकारी जुट गए हैं। सुरक्षा को लेकर संजीदा राज्य सरकार ने महिलाओं और बेटियों से जुड़े आपराधिक घटनाओं पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Mission Shakti in UP: 17 अक्टूबर 2020 में हुई थी Mission Shakti योजना की शुरुआत

राज्य सरकार ने प्रदेश में मिशन शक्ति जैसे बृहद अभियान की शुरुआत कर उनके कदमों को विकास के पथ से जोड़ने का बड़ा काम किया है। इस पहल के पहले व दूसरे चरण की सफलता के बाद प्रदेश में 30 जुलाई से फिर से सरकार मिशन शक्ति के नए चरण की शुरुआत करने जा रही है।

गौरतलब है कि 17 अक्टूबर 2020 में सरकार ने मिशन शक्ति योजना को प्रदेश में शुरू किया। योजना का अभी दूसरा चरण चल रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और शासनादेश को जानने के लिए यहं क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *