उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा और बोल्डर गिरे

बद्रीनाथ- पिछले तीन-चार सालों से उत्तराखंड (Uttrakhand) में चार धाम प्रोजेक्ट (Char dham project) और ऑल वेदर रोड (All Weather Road) का निर्माण चल रहा है। जिस कारण जगह-जगह भूस्खलन (Land slide zones) क्षेत्र बन गए हैं जहां आए दिन थोड़ी सी बारिश होने के बाद मलबा और बोल्डर गिरने लगते हैं। ताजा मामला आया है ऋषिकेश-बदरीनाथ (Rishikesh-Badrinath) हाईवे पर मौजूद जगह कौड़ियाला (Kaudiyala) से, जहां आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे रोड निर्माण का काम करने के बाद एक निजी कंपनी के जेसीबी (JCB) मशीन और पोकलैंड (Pokeland) मशीन वापस जा रहे थे। इस दौरान ऊपर से काफी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने लगे।

मलबा गिरने के कारण पोकलैंड मशीन और जेसीबी नीचे खाई में जा गिरी। इस घटना में पोकलैंड मशीन ऑपरेटर जेसीबी ऑपरेटर साथ ही एक श्रमिक समेत कुल 3 लोगों की मौत हुई। मलबे के नीचे से तीनों सवालों को निकाल दिया गया है जिसमें पोकलैंड ऑपरेटर संजीव कुमार (40) पुत्र बृजभूषण निवासी माजरा, ख्याला तहसील- पठानकोट और जेसीबी ऑपरेटर प्रभात राजेश (32) पुत्र भजनलाल निवासी- माजरा, तारागढ़, तहसील- पठानकोट पंजाब शामिल है। अभी तक तीसरे मृतक श्रमिक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *