
Lakhimpur News : यूपी के लखीमपुरी खीरी के जिला कारागार में अपने भाई से मिलने गए चार साल के बच्चे के साथ (Lakhimpur News ) जेल प्रशासन के अजब मजाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि जेल कर्मचारियों ने अपने भाई से मिलने जा रहे चार साल के बच्चे के गाल पर जेल की मुहर लगा दी. हालांकि जेल प्रशासन ने इस बात से साफ इनकार किया है. जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में कैदियों से मिलने आने वाले सभी परिजनों के हाथ पर मुहर लगाई जाती है बच्चे के हाथ पर भी मुहर लगाई गई. उधर, शिकायत के बाद पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है.
Lakhimpur News जेल में गई 4 साल की मासूम के गाल पर लगाई मुहर
वर्षीय बच्ची के गाल पर निशान पाए जाने के मामले में लखीमपुरी (Lakhimpur News ) खीरी जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने मीडिया को बताया, “कैदियों से मिलने वाले लोगों को मुहर लगती है जिससे कैदी और परिजन आपस में न मिलें. गेटकीपर ने बताया कि हाथ पर मुहर लगाई थी. जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी.”
वहीं (Lakhimpur News ) जेल प्रशासन अपना पल्लाझाड़ते हुए सारा इल्जाम बच्चे प लगा दिया. जेल अधीक्षक ने आगे कहा कि, यह भी हो सकता है कि बच्चे ने अपने मुहर लगे हाथ से अपने गाल को छुआ हो और गीले निशान से उसके चेहरे पर धब्बा लग गया हो. जेल सुपरिटेंडेंट ने कहा, “हम इस मामले को देखेंगे. हम बच्चे के बयान लेने की प्रक्रिया में हैं. अगर यह पाया गया कि बच्चे के चेहरे पर जानबूझ कर मुहर लगाई गई है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”