Kalavithi art talk 2022: गुरूग्राम में दो दिवसीय आर्ट कैंप प्रदर्शनी का आयोजन

Kalavithi art talk 2022

Kalavithi art talk 2022: आर्टिस्ट इन आर्ट एबोड और वालकैन आर्ट गैलरी  द्वारा दो दिवसीय आर्ट कैंप प्रदर्शनी का आयोजन हरियाणा के गुरूग्राम में किया गया | इस आर्ट कैंप प्रदर्शनी में सीनियर आर्टिस्ट एम. के पुरी व शशि के पॉल के साथ 20 उभरते होनहार आर्टिस्ट उपस्थित रहे और पहले दिन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |

ये भी पढ़ें-Ashok Gehlot Cabinet Meeting: REET को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने लिया अहम फैसला

Kalavithi art talk 2022

Kalavithi art talk 2022- गुरूग्राम में  आर्ट गैलरी का हो रहा है आयोजन

दिल्ली एनसीआर के विख्यात सीनियर आर्टिस्ट व आर्टिस्ट इन आर्ट एबोड के को-फाउंडर नीरज मित्रा ने हमारे संवाददाता से विशेषवार्ता में बताया कि समय समय पर उभरते कलाकारों के लिए इस तरह की कला शिविर प्रदर्शनी का आयोजन हम करते रहते हैं जिसका प्रमुख उद्देश्य उभरते कलाकारों के कार्य को देखना समझना व उपयोगी मार्गदर्शन करना और उनकी प्रतिभा को निखारना होता है |

Kalavithi art talk 2022

इसके लिए कुछ सीनियर आर्टिस्ट की भी मदत ली जाती है इस बार हमारे साथ सीनियर आर्टिस्ट एम के पुरी व शशी के पॉल का मार्गदर्शन कलाकारों को मिल रहा है |  पहले दिन का कार्य शानदार रहा और काफी उत्साह के साथ सभी 20 आर्टिस्ट ने अपनी उपस्थित दर्ज करायी है।

Kalavithi art talk 2022

इस आयोजन में सहयोग के लिए सभी सहयोगियों व मीडिया के साथियों के प्रति भी नीरज मित्रा ने आभार प्रकट किया और बताया कि मीडिया व सोशल मीडिया  के माध्यम से ही इस कार्यक्रम को  पूरे देश में प्रचारित किया जा रहा और सराहा जा रहा है काफी फोन काल हमें आ रहे हैं और देश के अलग अलग राज्यों में इस तरह के कैंप प्रदर्शनी आयोजित करने की मांग उभरते हुए कलाकारों द्वारा की जा रही यह सब मीडिया के सहयोग नेटवर्क व टीम वर्क के कारण ही संभव हो सका है, अपने टीम के सभी सहयोगियों के प्रति भी नीरज मित्रा द्वारा आभार प्रकट किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *