IPL 2020 : माही जैसे कप्तान, फिर भी CSK को नसीब है आखिरी स्थान, आज लड़ाई साख बचाने के लिए

दुबई : आईपीएल के 13वें सीजन का 14वां मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और डेविड वॉर्नर(David Warner) की कप्तानी में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले की खास बात यह है कि जो भी टीम आज जीत दर्ज करेगी वह निचले पायदान पर काबिज नहीं रहेगी। हैदराबाद और चेन्नई की टीमें अंक तालिका में क्रमश सातवें और आठवें स्थान पर हैं।

 

अपने पीछे मुकाबले में जहां माही की टीम को दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था वहीं हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इस आईपीएल में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा था।

 

चेन्नई के लिए उसकी ओपनिंग जोड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है। मुरली विजय(Murali Vijay) का फॉर्म बहुत खराब चल रहा है। वे इस मुकाबले में अगर नहीं भी खेले तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी। सुरेश रैना (Suresh Raina) की गैर मौजूदगी से टीम पर दबाव बढ़ा है।

 

हैदराबाद की टीम अपनी पहली जीत से काफी उत्साहित है। केन विलियमसन(Kane Williamson) की वापसी ने टीम को काफी मजबूती प्रदान की है। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी का दारोमदार स्टार स्पिनर राशिद खान(Rashid khan) के कंधों पर होगा । पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए रशीद ने 3 विकेट चटकाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *