हाथरस के DM की बेशर्मी, पीड़ित परिवार से बयान बदलने को कहा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश – हाथरस में 19 वर्षीय लड़की के रेप और निर्मम व्यवहार से जंग हारने के बाद पूरे देश भर में आक्रोश है। इसी प्रकरण में प्रशासन की तरफ से बहुत बेशर्मी भरा वाकया जनता के सामने आया है। इस बार हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पीड़ित परिवार पर ही दबाव बनाते नजर आ रहे हैं और उनसे बयान बदलने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं। जिससे उन सभी पुरानी बातों को हवा मिल रही है कि उत्तर प्रदेश में प्रशासन ही पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करता है। यह वीडियो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया।

हाथरस (Hathras) में हुई घटना जिसमें एक 19 वर्षीय दलित लड़की (Dalit Girl) की रेप और रीढ़ की हड्डी तोड़े जाने के बाद बहुत गंभीर हालत हो गई थी और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdurjung Hospital) में 29 सितंबर को दम तोड़ा। उसके बाद से यह विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पीड़िता के परिवार के विरोध के बावजूद रात के 3:30 बजे ही खेत में पीड़िता का शव जला दिया। वहीं हाथरस के डीएम का भी एक बेशर्मी भरा बयान खूब वायरल हो रहा है।

क्या कहा वायरल वीडियो में

वायरल हुई वीडियो में हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार (DM Pravin Kumar Lakshkar) पीड़ित परिवार से कह रहे हैं कि “मीडिया वाले तो आधे चले गए हैं और आधे कल चले जाएंगे, लेकिन हम यही रहेंगे और पुलिस यहां रहेगी तो, आप अब भी सोच लीजिए कि आपको बयान बदलना है कि नहीं” इस बयान को वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पीड़िता के परिवार ने भी मीडिया में बताया कि पुलिस और डीएम उन पर बयान बदलने के लिए प्रेशर बना रहे हैं।

मीडिया के मुताबिक पीड़िता के परिवार की ही एक अन्य महिला ने यह बताया कि “पुलिस और डीएम साहब ने पीड़िता की मां के जैसे तैसे वीडियो बना रखे हैं, और पता नहीं किन किन कागजातों पर हस्ताक्षर कराए हैं। उस वक्त पीड़िता की मां इस अवस्था में नहीं थी कि वह सोच समझकर कोई बात कह पाए और इसी बात का फायदा उठाकर पुलिस और प्रशासन ने उनके वह वीडियो बना रखे हैं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *