India Wins Bronze Medal: टोक्यो ओलंपिक में भारत हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत, 41 साल बाद ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज

India Wins Bronze Medal

India Wins Bronze Medal: इन दिनों पूरे देश की नजर टोक्यो में हो रहे ओलंपिक टूर्नामेंट (Tokyo Olympic Tournament) पर टिकी हुई है। देश के लोग उस वक्त खुशी से झूम उठे जब भारत ने Bronze Medal जीता। Tokyo Olympics के खेल के मैदान में भारतीय हॉकी टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। ये जीत ऐतिहासिक इसलिये भी है क्योंकि भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल जीता है।

India Wins Bronze Medal

India Wins Bronze Medal: जर्मनी को 5-4 के अंतर से हराकर इंडिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 5-4 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल जीता है। इस से पहले भारत ने वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। भारत के लिए सिमरनजीत सिंह ने दो, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल कर इस मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद भारत ने इस मुकाबले में खराब शुरुआत की और जर्मनी ने मैच के पहले मिनट में ही गोल कर 0-1 बढ़त बना ली। जर्मनी की ओर से तिमुर ओरुज ने ये गोल किया। भारत को पांचवे मिनट में वापसी का मौका मिला लेकिन रुपिंदर पाल सिंह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। पहले क्वॉर्टर खत्म होने के बाद भारत पर जर्मनी ने 0-1 की बढ़त बनाए रखी। हालांकि भारत के गोलकीपर श्रीजेश ने इस क्वॉर्टर में कुछ शानदार बचाव किए।

India Wins Bronze Medal: दूसरे क्वॉर्टर में टीम इंडिया ने की शानदार वापसी

भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में शानदार वापसी की और 17वें मिनट में सिमरनजीत सिंह के शानदार फील्ड गोल की बदौलत मैच का स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद जर्मनी ने लगातार भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और दो मिनट के अंतराल में दो गोल दागकर भारत पर 1-3 की बढ़त बना ली। जर्मनी के लिए निकलस वेल्लेन ने पहले शानदार फील्ड गोल किया और उसके बाद बेनेडिक्ट फर्क ने ये गोल किए।

ये भी पढ़ें- Corona Vaccine for Children: केंद्र सरकार से लोगों का बस एक सवाल, बच्चों के लिए कब आएगी कोरोना वैक्सीन?

हार्दिक सिंह ने इस मैच में भारत की वापसी कराई और 26वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-3 कर दिया। हरमनप्रीत सिंह की ड्रैग फ्लिक को जर्मनी के गोलकीपर ने रोका लेकिन हार्दिक सिंह ने फिर रिबाउंड पर गोल दागा। इसके बाद भारत ने एक बार फिर शानदार वापसी की और जर्मनी की रक्षापंक्ति पर लगातार दबाव बनाए रखा। 28वें मिनट में उसे एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला इस बार हरमनप्रीत सिंह की ड्रैग फ्लिक ने भारत को 3-3 से बराबरी पर ला दिया।

India Wins Bronze Medal: तीसरे क्वॉर्टर में जर्मनी पर हावी रही टीम इंडिया

तीसरे क्वॉर्टर में भारत इस मैच में पूरी तरह से हावी हो गया जर्मनी पर बढ़त बना ली. भारत ने इस क्वॉर्टर में दो गोल दागे। भारत के लिए चौथा गोल रुपिंदर पाल सिंह ने 31वें मिनट में किया. रुपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर ये गोल कर टीम को 4-3 से आगे कर दिया। इसके तीन मिनट बाद ही 34वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने एक शानदार फील्ड गोल कर भारत को इस मैच में 5-3 की बढ़त दिला दी।

India Wins Bronze Medal: चौथे क्वॉर्टर में जर्मनी ने भारत पर बनाया दबाव

चौथे क्वॉर्टर की शुरुआत से ही जर्मनी ने अटैकिंग हॉकी खेलकर भारत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जर्मनी ने चौथा गोल कर इस मैच को 5-4 के स्कोर के साथ एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर ला दिया।

India Wins Bronze Medal: 1980 के मॉस्को ओलंपिक में जीता था आखिरी मेडल

हॉकी में भारत ने अपना आखिरी मेडल 1980 के मॉस्को में ओलंपिक  में जीता था। उस साल कप्तान वासुदेवन भास्करन की अगुवाई में भारत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। उसके बाद से अब तक का भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन 1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में आया था। जहां पुरुष हॉकी टीम पांचवें स्थान पर रही थी। अब इस जीत के साथ ही 41 साल बाद भारत ने ओलंपिक हॉकी में अपने पदक का सूखा समाप्त कर लिया है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *