यूपी पुलिस का अलग अंदाज, कहीं सख्त कहीं बेपरवाह

Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश: कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह से UP Police को corona warrior घोषित किया गया, उसके बाद ही यूपी पुलिस का अलग-अलग चेहरा देखने को मिल रहा है। प्रदेश की पुलिस कहीं सख्त तो कहीं बेपरवाह नज़र आ रही है। प्रदेश की पुलिस ने प्रतापगढ़ के कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर दिया। वहीं दूसरी तरफ नृत्यांगनाओं के साथ सपना चौधरी के गाने पर थिरकते दिखे।

आपको बता दें कि प्रयागराज जिले के नवाबगंज इलाके में स्थानीय पुलिस के हाथों ₹25000 का इनामी बदमाश चढ़ा। यह बदमाश सद्दे उर्फ रिज़वान प्रतापगढ़ का निवासी है। जिस पर प्रतापगढ़ से लेकर प्रयागराज के अलग-अलग इलाकों में बड़े-बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धर दबोचा।

भागने के प्रयास में यह बदमाश सद्दे का प्रयागराज जिले के नवाबगंज में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। जहां यह जख्मी हो गया। फिलहाल इस अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद इसे कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू की जाएगी।

डांस करते दिखे वर्दीवाले

दूसरे मामले की बात करें तो पुलिस का एक बेहद लापरवाह रूप देखने मिला है। वैसे हाथरस मामले में लापरवाही के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष ऐसा कोई भी मौका अपने हाथों से जाने नहीं दे रहा। कुछ ऐसा ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी किया है।

उन्होंने डांस करते एक पुलिस वाले का वीडियो अपने फेसबुक पेज के जरिए साझा किया है। साथ ही कैप्शन के रूप में लिखा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर। इस वीडियो में प्रदेश के रखवाले बेसुध होकर डांस में मग्न हैं। यहां तक कि उन्होंने वर्दी का भी लिहाज नहीं किया।

वीडियो की लिंक नीचे साझा की जा रही है।

https://www.facebook.com/776350636090923/posts/1270594696666512/

 

इन दोनों उदाहरण से यह साफ होता है कि प्रदेश की पुलिस गुंडाराज को खत्म करने में मुस्तैद तो है लेकिन लापरवाही भी कम नहीं है। कहीं सख्ती है तो कहीं बेपरवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *